scorecardresearch
 

कौन हैं हीरो मोटोकॉर्प के नए CEO निरंजन गुप्ता? एक मई से संभालेंगे कंपनी की कमान

हीरो मोटोकॉर्प के नए सीईओ बनाए गए Niranjan Gupta को अलग-अलग सेक्टर्स में करीब 25 साल का एक्सपीरियंस है. वे अपने करियर में कंज्यूमर गुड्स, मेटल एंड माइनिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी कंपनियों में अहम पदों पर काम कर चुके हैं.

Advertisement
X
निरंजन गुप्ता को सीएफओ से प्रमोशन देते हुए सीईओ बनाया गया
निरंजन गुप्ता को सीएफओ से प्रमोशन देते हुए सीईओ बनाया गया

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) को नया सीईओ (CEO) मिल गया है. कंपनी ने निरंजन गुप्ता (Niranjan Gupta) को नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदोन्नत किया है. अभी तक निरंजन कंपनी में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) और हेड ऑफ स्ट्रेटजी एंड एमएंडए की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

पवन मुंजान बने रहेंगे चेयरमैन
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की ओर से शेयर बाजारों (Stock Market) को नए सीईओ की नियुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि निरंजन गुप्ता एक मई 2023 से CEO पद का कार्यभार संभालेंगे. इसके साथ ही कंपनी की ओर से बताया गया है कि पवन मुंजाल (Pawan Munjal) कार्यकारी चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक बने रहेंगे. 

6 सालों से Hero के साथ
कंपनी द्वारा निरंजन गुप्ता को पदोन्नत कर सीईओ बनाए जाने के बाद सीएफओ पद पर नियुक्ति की घोषणा बाद में की जाएगी. Niranjan Gupta करीब छह सालों से हीरो मोटोकॉर्प के साथ जुड़े हुए हैं. कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ को और मजबूती देने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सीएफओ के तौर पर उनके नेतृत्व में कंपनी ने हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) और जीरो मोटरसाइकिल (Zero Motorcycles) जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ महत्वपूर्ण करार किया है. 

Advertisement

25 साल का अनुभव रखते हैं नई सीईओ
हीरो मोटोकॉर्प के नए सीईओ बनाए गए Niranjan Gupta को अलग-अलग सेक्टर्स में करीब 25 साल का एक्सपीरियंस है. वे अपने करियर में कंज्यूमर गुड्स, मेटल एंड माइनिंग और ऑटोमोबाइल सेक्ट की बड़ी कंपनियों में अहम पदों पर काम कर चुके हैं. इसके अलावा वे एथर एनर्जी, HMC MM Auto और HMCL Columbia के बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर शामिल रह चुके हैं. वो पहले वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) में भी सेवाएं दे चुके हैं. 

पवन मुंजाल ने की तारीफ
निरंजन गुप्ता को CEO बनाने के फैसले पर Pawan Munjal ने कहा कि अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल में भी Niranjan ने जबरदस्त रिजल्ट दिए हैं. उनके फोकस के कारण ही कंपनी मजबूत कैश फ्लो जनरेट करने में सक्षम रही है. वहीं निरंजन गुप्ता ने कहा कि मोटरसाइकिल और स्कूटर के ग्लोबल मार्केट में लीडर Hero Motocorp के CEO के रूप में नियुक्त होने पर मुझे खुशी हो रही है. 110 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों के साथ इस ब्रांड के ग्लोबल विस्तार, प्रीमियम पर फोकस के साथ आगे की यात्रा और भी रोमांचक होने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement