कोरोना वायरस की वजह से एयर इंडिया ने पहले ही 30 अप्रैल तक की बुकिंग नहीं लेने का ऐलान कर दिया था. बुधवार इंडिगो ने भी दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया है.
....लगेगा अभी लंबा वक्त?
इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि एक बार यह भरोसा हो जाए कि कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण में आ गया है, तभी भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों पर से प्रतिबंध हटेगा, यानी अभी वक्त लगेगा.
मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर लिखा, 'देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं, इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. मैं मुश्किल की इस घड़ी में उनके सहयोग और मदद के लिए धन्यवाद देता हूं.'
These Restrictions will be lifted once we are fully confident that the spread of the virus has been controlled & it poses no danger to fellow Indians. I thank everyone for their cooperation & help in these testing times.
Together we shall overcome & emerge stronger.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 8, 2020
कोरोना पर काबू के बाद हवाई सफर संभव
यानी हरदीप सिंह पुरी का साफ कहना है कि जब तक देश में कोरोना के मामलों पर पूरी से लगाम न पा लिया जाए, तब तक यात्री उड़ानों के बारे में फैसला लेना संभव नहीं है. हालांकि एयर इंडिया 30 अप्रैल के बाद की बुकिंग ले रही है. पिछले सप्ताह ही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक अडवांस बुकिंग पर रोक लगाई थी.
इसे पढ़ें: आयकर विभाग को 5 लाख तक का रिफंड तुरंत रिलीज करने का आदेश, 14 लाख लोगों को फायदा
वहीं बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस ने 30 अप्रैल तक सभी यात्री उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन यात्रियों ने 30 अप्रैल तक की किसी इंटरनेशनल फ्लाइट में टिकट बुक करा रखी थी उनका पैसा credit shell के तौर सुरक्षित रखा गया है.
इसे भी पढ़ें: इंडिगो की सभी इंटरनेशनल फ्लाइट 30 अप्रैल तक रद्द, वॉलेट में मिलेगा रिफंड
वॉलेट में मिलेगा रिफंडटिकट रद्द होते ही इंडिगो किराये की राशि को ग्राहक के नाम से एक वॉलेट में डाल देगी. वॉलेट का बैंलेंस कोई भी यात्री इंडिगो की बेवसाइट पर एडिट बुकिंग के ऑप्शन में देख सकता है. ध्यान रहे टिकट उसी यात्री के नाम से बुक होनी चाहिए, जिसकी कैंसिल हुई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गौरतलब है कि 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन लागू है और कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में संभावना है कि लॉकडाउन का वक्त बढ़ाया जा सकता है. कई राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है.