scorecardresearch
 

सोने की कीमतों में गिरावट थमी, 250 रुपये सुधरा

विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच खुदरा व्यवसायियों तथा स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोने में गिरावट गुरुवार को थम गई और इसके भाव 250 रुपये चढ़कर 26,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए.

Advertisement
X

विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच खुदरा व्यवसायियों तथा स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोने में गिरावट गुरुवार को थम गई और इसके भाव 250 रुपये चढ़कर 26,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए.

बिकवाली दबाव के कारण सोना चार सत्रों से गिर रहा था. इस दौरान इसमें 3250 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई. हालांकि चांदी में गिरावट पांचवें दिन भी जारी रही. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं से मांग नहीं निकलने के कारण चांदी 300 रुपये और टूटकर 45,400 रुपये प्रति किलो बंद हुई. स्टाकिस्टों तथा खुदरा व्रिकेताओं की मौजूदा स्तर पर ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में सुधार देखने को मिला.

इसके अलावा विदेशों में सोने के दाम सुधरने लगे हैं जिसने यहां बल दिया. सिंगापुर में सोना 0.4 प्रतिशत चढ़कर 1,381.55 डालर प्रति औंस हो गया. घरेलू मोर्चे पर सोना 99.9 और 99.5 के भाव 250 रुपये (प्रत्येक) सुधरकर कमश: 26,600 रुपये तथा 26,400 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. हालांकि गिन्नी के भाव 24,000 रुपये प्रति (आठ ग्राम) पर स्थिर बंद हुए.

Advertisement

चांदी तैयार के भाव 300 रुपये और टूटकर 45,400 रुपये प्रति किलो, चांदी साप्ताहिक के भाव 60 रुपये की गिरावट के साथ 43,400 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए. इससे पहले के चार सत्रों में चांदी 6900 रुपये टूट चुकी है.

Advertisement
Advertisement