विदेशों में मजबूती के रुख और शादी ब्याह की मांग के चलते आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी हुई खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में 3 महीने बाद बुधवार को सोना 27,000 रुपये के पार पहुंच गया.
डॉलर की मजबूती से चढ़े सोने के दाम
सोने की कीमत 380 रुपये बढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर 27,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से आयात महंगा हुआ इससे भी भी सोने की कीमतों में तेजी आई.
चांदी 35,000 के पार
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरकर 68.03 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. चांदी की कीमत भी 35,000 रुपये के स्तर को पार कर गई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से की जाने वाली मांग बढ़ने से चांदी भी 760 रुपये की तेजी के साथ 35,260 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.
घरेलू बाजार पर विदेशों का असर
बाजार सूत्रों ने कहा कि इस वर्ष फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की पहली बैठक से पहले विदेशों में सोना दो माह के उच्च स्तर को छू गया. इसकी वजह से मजबूत वैश्विक रुख के कारण यहां सोने की कीमतों पर अनुकूल प्रभाव पड़ा.