आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट और वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत फिर घटी. सोना दो महीने के उच्चतम स्तर को छूने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 250 रुपये गिराकर 26,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
चांदी भी 250 रुपये सस्ती
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का बनाने वालों की कम खरीदारी के चलते चांदी की कीमत भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 34,400 रुपये प्रति किलो पर आ गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख, मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की घटती मांग की वजह से कीमतों में गिरावट आई.
डॉलर की मजबूती से आयात करना सस्ता
आम तौर पर घरेलू बाजार में कीमतों का रुख निर्धारित करने वाले बाजार, सिंगापुर में सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,098.12 डॉलर प्रति औंस रह गई. सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से आयात करना सस्ता हो गया जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.