scorecardresearch
 

बढ सकते हैं जीडीपी, मुद्रास्फीति के अनुमान

आम बजट से एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद अपनी समीक्षा रिपोर्ट पेश करेगी जिसमें वह चालू वित्त वर्ष के लिये पहले घोषित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि और मुद्रास्फीति अनुमान को बढा सकती है.

Advertisement
X

आम बजट से एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद अपनी समीक्षा रिपोर्ट पेश करेगी जिसमें वह चालू वित्त वर्ष के लिये पहले घोषित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि और मुद्रास्फीति अनुमान को बढा सकती है.

परिषद ने पहले जारी अपनी रिपोर्ट में मुद्रास्फीति छह प्रतिशत से अधिक रहने का अनुमान व्यक्त किया था, लेकिन फिलहाल खाद्य उत्पादों की महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है. जनवरी में महंगाई का आंकडा 8.56 प्रतिशत तक पहुंच चुका है जो कि रिजर्व बैंक के इस साल के लिये घोषित 8.5 प्रतिशत के अनुमान से ऊपर है. खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 18 प्रतिशत के करीब है.

परिषद 2009-10 की आर्थिक समीक्षा पेश करते समय अर्थव्यवस्था में वृद्धि के अनुमान को भी बढा सकती है. परिषद ने इससे पहले अर्थव्यवस्था में 6.75 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जारी किया था हालांकि केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ने राष्ट्रीय आय के अनुमान जारी करते समय चालू वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है.

Advertisement
Advertisement