वैश्विक वित्तीय संकट के कारण देश के उद्योग जगत में हालांकि उदासी का माहौल है लेकिन मजबूत घरेलू आधार के कारण देश की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में कम से कम 6 फीसदी की दर से विकास करेगी. यह कहना है आईसीआईसीआई बैंक के अध्यक्ष के वी कामथ का.
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष कामथ ने कहा कि मैं उन लोगों में से हूं जो यह मान रहे हैं कि उद्योग जगत के एक किनारे पर परिवर्तन हुआ है. उनका मानना है कि व्यवहार और योजना में अंतर है.
पिछले सप्ताह सीआईआई की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्योग जगत का रुख ठीक नहीं दिखा लेकिन उनसे वर्तमान संकट को देखते हुए किसी परियोजना को रोकने के बारे में पूछा गया तो किसी ने हां में जवाब नहीं दिया. कामथ ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में निर्यात की भागीदारी 15 फीसदी रहती है. ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था मोटे तौर पर घरेलू कारकों से नियंत्रित होती है.