प्रमुख जर्मन आटोमोबाइल समूह फाक्सवैगन ग्रुप 2015 तक देश में 25 प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा. फाक्सवैगन ग्रुप के निदेशक दिएत्मर हिल्देब्रांदत ने यह जानकारी दी.
फाक्सवैगन ग्रुप के निदेशक ने कहा कि फिलहाल देश भर में हमारे 12 प्रशिक्षण केंद्र हैं. हमारी 2015 तक इस संख्या को 25 करने की योजना है. कंपनी ने पूर्वी भारत में इस तरह का पहला प्रशिक्षण केंद्र आज दमदम में जेआईएस ग्रुप के साथ खोला.
उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का उद्देश्य कारों की ब्रिकी बाद की सेवाओं में सुधार करना है. फाक्सवैगन ग्रुप के ब्रांड में स्कोडा, आडी, फाक्सवैगन, पोर्श आदि शामिल हैं. कंपनी ने 2012 में 1.13 लाख वाहन बेचे.