दिल्ली की सड़कों पर रईसज़ादों ने ऐसा उत्पात मचा रखा है कि यहां की सड़कों पर चलते हुए लोग हर पल डरे सहमे रहते हैं कि ना जाने कब किस ओर से आती हुई कोई क़ीमती विदेशी कार उन्हें रौंद डाले. बीती रात भी दिल्ली में ऐसा ही एक भयानक हादसा हुआ. मर्सिडीज और स्कोडा की रेस में पिस गई एक छोटी कार.