फोर्टिस हेल्थकेयर के कोफाउंडर शिविंदर मोहन सिंह ने कंपनी में अपना एग्जिक्युटिव पद छोड़कर आध्यात्मिक संस्थान राधी स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ने का मन बना लिया है. सिंह का परिवार एक लंबे समय से राधा स्वामी सत्संग का अनुयायी रहा है.
इकॉनामिक टाइम्स की खबर के मुताबिक शिविंदर मोहन सिंह अब एग्जिक्युटिव वाइस चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने के बाद अपना जीवन 'सेवा' के लिए समर्पित कर देंगे. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वह बोर्ड में उनकी सीट अभी भी बरकरार रहेगी साथ ही वह होल्डिंग कंपनियों का हिस्सा भी बने रहेंगे.
फोर्टिस हेल्थकेयर की बुधवार को एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान इसकी घोषणा की जा सकती है. शिविंदर सिंह ने ड्यूक यूनिवर्सिटी से हेल्थकेयर में एमबीए की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होनें इस बिजनस में एंट्री की थी. मैथमैटिक्स में मास्टर्स डिग्री होने की वजह से सिंह आंकड़ों में एक्सपर्ट हैं.
हॉस्पिटल्स के अलावा शिविंदर मोहन सिंह बंधु रेलिगेयर एंटरप्राइजेज से भी जुड़े हुए हैं. साथ ही एसआरएल लैबोरेटरीज के नाम से इनका डायग्नोस्टिक्स का कारोबार है. इसके साथ ही ग्रुप के पास दो प्रमुख आईटी कंपनियां भी हैं.