scorecardresearch
 

इंफोसिस के पूर्व सीएफओ को दी गई रकम का खुलासा देर से हुआ: पई

इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी टीवी मोहनदास पई ने आरोप लगाया कि कंपनी के प्रबंधकों ने उनके ही पद से 17.3 करोड़ रुपये का अभूतपूर्व विदायी पैकेज लेकर गए राजीव बंसल के कंपनी छोड़ने के बारे में आवश्यक सूचनाओं को समय पर सार्वजनिक नहीं किया.

Advertisement
X
मोहनदास पई ने माना कि बंसल को दिए गए पैसे की सूचना को दबाया गया
मोहनदास पई ने माना कि बंसल को दिए गए पैसे की सूचना को दबाया गया

कंपनी संचालन के नियम और मानकों से कथित भटकाव को लेकर इस समय चर्चाओं में चल रही देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी टीवी मोहनदास पई ने आरोप लगाया कि कंपनी के प्रबंधकों ने उनके ही पद से 17.3 करोड़ रुपये का अभूतपूर्व विदायी पैकेज लेकर गए राजीव बंसल के कंपनी छोड़ने के बारे में आवश्यक सूचनाओं को समय पर सार्वजनिक नहीं किया.

इंफोसिस के मैनेजमेंट का दावा है कि कंपनी संचालन के स्तर में कोई कमी नहीं है. पई ने कहा बंसल के छोड़ने के बारे में अक्टूबर 2015 की पे्रेस विग्यप्ति में सीएफओ (बंसल) और मुख्यकार्यपालक (विशास सिक्का) ने एक दूसरे के बारे में अच्छी अच्छी बातें की थी, लेकिन इसमें उन्होंने (विदायी पैकेज) की सूचना नहीं दी.

दिसंबर तिमाही के परिणाम के बाद भी उन्होंने इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी. इंफोसिस के प्रबंधन-तंत्र और कंपनी के संस्थापकों के बीच खींच तान ऐसे समय शुरू हुई है जबकि इंफोसिस के पास इस समय 5 अरब डालार का नकद अधिशेष पड़ा है.

मैनेजमेंट का कहना है कि उसे शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम के जरिए शेयरधारकों में वितरित किया जाना चाहिए. पई से पूछा गया था कि क्या मौजूदा प्रबंधन तंत्र संस्थापकों की इस सूक्ति पर चल रहा है कि जहां कहीं आशंका हो, बात को सार्वजनिक कर दो.

Advertisement

पई ने कहा कि सीएफओ बंसल के विदायी पैकेज की जानकारी कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में तब की जबकि मीडिया को उसकी भनक लग गयी थी. उन्होंने कहा, कोई किसी को नौकरी से विदा करने के लिए 24 महीने की तनख्वाह नहीं देता. उन्होंने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की वेतन संबंधी समिति को असुविधाजनक बंसल के मोटे विदायी पैकेज पर सवाल जरूर उठाने चाहिए थे.

 

Advertisement
Advertisement