scorecardresearch
 

इंडिगो और जेट एयरवेज में सफर होगा महंगा

अगर आप जल्द ही हवाई यात्रा करने वाले हैं तो हो सकता है यह सफर आपकी जेब पर ज्यादा भारी पड़े. इंडिगो एयरलाइंस ने अपने सभी विंडो सीटों की टिकट की कीमत बढ़ा दी है. बढ़ी हुई कीमत यात्रा से पूर्व टिकट बुक कराने पर देनी होगी. यह फैसला DGCA के सभी टिकट पहले ही बुक करने के निर्देश के बाद आया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप जल्द ही हवाई यात्रा करने वाले हैं तो हो सकता है यह सफर आपकी जेब पर ज्यादा भारी पड़े. इंडिगो एयरलाइंस ने अपने सभी विंडो सीटों की टिकट की कीमत बढ़ा दी है. बढ़ी हुई कीमत यात्रा से पूर्व टिकट बुक कराने पर देनी होगी. यह फैसला DGCA के सभी टिकट पहले ही बुक करने के निर्देश के बाद आया है.

इमरजेंसी और फ्रंट सीट पर टिकट बुक कराने पर 600 रुपये, विंडो सीट पर 300 रुपये अधिक देने होंगे. इसके अलावा जेट एयरवेज ने भी टिकटों के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है. जेट और इंडिगो में अब टिकट रद्द कराने के लिए भी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. पहले जहां इंडिगो में यात्रा से दो घंटे पहले टिकट रद्द कराने पर 1500 रुपये देने पड़ते थे वही अब कंपनी ने इसके लिए चार अलग स्लैब बना लिया है. यात्रा से 48 घंटे पहले टिकट रद्द कराने पर 2,250 रुपये देने होंगे. 48 घंटे से पहले टिकट रद्द कराने पर समयावधि के हिसाब से क्रमश: 2000,1500 और 1250 रुपये देने होंगे.

इंडिगो पहले जहां इंटरनेशनल उड़ानों की टिकट रद्द कराने पर 2000 रुपये काटता था वही अब यह रकम बढ़ाकर 2500 कर दी गई है. जेट एयरवेज पहले जहां घरेलू उड़ानों की टिकट रद्द कराने पर 1,000 रुपये काटती थी वही अब इसके लिए 1,000 से 4,000 के बीच चार स्लैब बना दिया गया है. इस बीच स्पाइस जेट मंगलवार से नई सेवा शुरू कर रहा है जहां यात्री 500 से 35 रुपये देकर चेक इन से लेकर बोर्डिंग तक सहायक की सेवा ले सकेंगे.

Advertisement
Advertisement