scorecardresearch
 

सर्विस टैक्स के चक्कर में क्यों फंस जाते हैं फिल्मी सितारे और खिलाड़ी

सानिया मिर्जा पर सर्विस टैक्स चोरी करने अथवा टैक्स न चुकता करने का आरोप लगा है. सेंट्रल एक्साइज एक्ट के तहत सानिया को नोटिस दिया गया है कि वह 16 फरवरी को पर्याप्त सुबूत के साथ सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट पहुंचे. नियम के मुताबिक सानिया अपनी जगह अपने किसी प्रतिनिधि को भी भेज सकती है.

Advertisement
X
सर्विस टैक्स की चपेट में आ जाते हैं सेलेब्रिटीज
सर्विस टैक्स की चपेट में आ जाते हैं सेलेब्रिटीज

सानिया मिर्जा पर सर्विस टैक्स चोरी करने अथवा टैक्स न चुकता करने का आरोप लगा है. सेंट्रल एक्साइज एक्ट के तहत सानिया को नोटिस दिया गया है कि वह 16 फरवरी को पर्याप्त सुबूत के साथ सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट पहुंचे. नियम के मुताबिक सानिया अपनी जगह अपने किसी प्रतिनिधि को भी भेज सकती है.

सर्विस टैक्स डिपार्टेमेंट से भेजे गए नोटिस में हालांकि यह जिक्र नहीं है कि उनके ऊपर कितने रुपये का टैक्स न अदा करने का आरोप है. दरअसल सर्विस टैक्स कानून के मुताबिक देश में किसी तरह की सेवा प्रदान करने पर कारोबारी टैक्स के तौर पर सर्विस टैक्स वसूला जाता है.

सर्विस टैक्स विभाग को इस टैक्स की सूचना सर्विस मुहैया कराने वाले को देनी होती है. लिहाजा, सेलिब्रिटी फिल्मी सितारे और खिलाड़ी इस टैक्स के दायरे में आते हैं. फिल्मी सितारे और स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज अपनी कमाई बढ़ाने के लिए कई ऐसी सेवाएं मुहैया कराते हैं जो सर्विस टैक्स के दायरे में आती है.

मिसाल के तौर पर सानिया मिर्जा को ही देखें. सानिया टेनिस की दुनिया जा जाना माना नाम है. टेनिस जगत में अपना वरीयता और पॉप्यूलैरिटी के चलते उन्हें करोड़ों रुपये की कमाई एंडॉर्समेंट, प्रचार, कोचिंग के नाम पर भी होती है. इन सबके लिए सानिया की बाजार में दी जा रही सेवाओं पर टैक्स बनता है और उनसे उम्मीद रहती है कि वह अपनी ऐसी सभी गतिविधियों की सूचना सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट को बताएं, टैक्स का आंकलन करें और उसे जमा कराएं.

Advertisement

इसी तरह फिल्मी सितारे भी इस टैक्स के दायरे में आ जाते हैं. मिसाल के तौर पर सलमान खान. फिल्म में एक्टिंग करना एक सेवा देना ही है. फिल्म के अलावा भी किसी प्रचार, एंडॉर्समेंट, एंटरटेंनमेंट शो, लाइव परफॉर्मेंस के जरिए सलमान खान की बड़ी कमाई होती है. इन सभी सेवाओं पर सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट को इन सेलेब्रिटीज से जानकारी का इंतजार रहता है.

कमाई के इन्हीं जरियों के चलते सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, विरेन्द्र सहवाग, एश्वर्या राय, सौरव गांगुली और नारायण कार्तिकेयन जैसे सेलिब्रिटीज सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के दायरे में रहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement