अपनी तरह की पहली ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के तहत वाहन के एक फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर से दिल्ली सरकार को 12.5 लाख रुपये मिले. ऐसे नंबरों की नीलामी से सरकार को कुल 74 लाख रुपये मिले.
परिवहन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक नबर 0001 का न्यूनतम आरक्षित मूल्य 5 लाख रुपया रखा गया था, जो 12.5 लाख रुपये में बिकी. उन्होंने बताया कि फैंसी नंबर 0005 के लिए 3.15 लाख रुपये, 0006 के लिए तीन लाख रुपये, 0007 के लिए 5.55 लाख रुपये, 0786 के लिए 2.10 लाख रुपये और 0014 के लिए 2,05,000 रुपये मिले. अधिकारी ने बताया कि 29 फैंसी नंबरों की बिक्री से सरकार को 74. 40 लाख रुपये हासिल हुए.