पिछले कुछ दिनों से फेसबुक के फोन लॉन्च होने की अटकलबाजियों के बीच कैलीफोर्निया के मेनलो पार्क (फेसबुक का मुख्यालय) में 4 अप्रैल यानी गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. फेसबुक ने गुरुवार को होने वाले इस प्रेस कांफ्रेंस के बारे में किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं किया है.
न्यूज साइट टेकक्रंच के सूत्रों के अनुसार फेसबुक की सारी फंक्शनैलिट के साथ गूगल एंड्रॉयड के मॉडिफाइड वर्जन के बारे में एलान किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार फेसबुक ने नए स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन किया है. इस फोन को एचटीसी बनाएगी.
गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2012 को फेसबुक यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.06 अरब हो गयी, जबकि मोबाइल पर सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 68 करोड़ हो गयी. मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या प्रतिवर्ष 57 फीसदी की दर से बढ़ रही है.