डिश टीवी ने 'वीडियो ऑन डिमांड' होम वीडियो सर्विस 'डिशफ्लिस' की शुरूआत की है, जिसके जरिए टीवी पर बिना ब्रेक की फिल्में देखी जा सकतीं हैं. दर्शकों को इस सर्विस के तहत अपने मन मुताबिक फिल्म और टीवी शो को कहीं भी रोकने, फास्ट फॉरवर्ड और रिवाइंड करने जैसी भी सुविधाएं मिलेंगी.
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए दर्शकों को इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी. इस सर्विस के तहत सैटेलाइट से सीधे आपके सेट टॉप बॉक्स में फिल्म या शो अपलोड कर दी जाएंगी.
इस सुविधा को लेने के लिए दर्शकों को डिशफ्लिक्स का बॉक्स खरीदना होगा जिसमें पहले से 50 हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्में अपलोड होंगी. जिनमें से 15 फिल्में 'फर्स्ट इन फर्स्ट आउट' के तहत हर महीने बदलेंगी.
डिशफ्लिक्स एक डिवाइस है जिसकी स्टोरेज क्षमता 1TB की होगी. इस डिवाइस की कीमत 5990 रुपये रखी गई है. इसे खरीदने के बाद आपको हर महीने 100 रुपये का रेंटल भी देना होगा.