मारुति सुजुकी की नई कार सिलेरियो ने बाज़ार में धूम मचा दी है और इसकी जबर्दस्त बुकिंग हो रही है. अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक अब तक 20,000 सिलेरियो कारों की बुकिंग हुई है जिसमें से कंपनी ने लगभग आधी की डिलिवरी दे दी है. बुकिंग करने वाले आधे लोगों ने ऑटोमेटिक संस्करण की बुकिंग की है. कंपनी ने इतने बड़े पैमाने पर बुकिंग की उम्मीद नहीं की थी.
मारुति के मार्केटिंग और सेल्स के चीफ मयंक पारीक ने समाचार पत्र को बताया कि ऑटोमेटिक कारों की इतनी बड़ी मांग को पूरा करने के लिए हमें अपने सप्लाई चेन और उत्पादन को मजबूत करना होगा.
ऑटोमेटिक सिलेरियो की कीमत 4.14 लाख रुपये से शुरू होती है. 17 फरवरी को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद यह कीमत रखी गई. मैनुअल गियर वाली कार की कीमत 3.76 लाख रुपये से शुरू होती है.
मारुति सिलेरियो ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ पेश होने वाली देश की पहली कार है. इस उन्न्त टेक्नोलॉजी के कारण ही मारुति इस कार की कीमत पर अंकुश लगा सकी. इस कार की माइलेज भी गज़ब की है. यह एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर का माइलेज देती है.
इस ऑटोमेटिक कार की सफलता का एक बड़ा कारण यह भी है कि अन्य ऑटोमेटिक कारों की कीमत सामान्य कारों से एक लाख रुपये से भी ज्यादा होती है जबकि मारुति ने महज 38,000 रुपये का फर्क रखा है.