scorecardresearch
 

चिदंबरम ने पेश किया लालीपॉप चुनावी बजट: CPI

वित्त मंत्री पी चिदम्बरम द्वारा गुरुवार को लोकसभा में पेश वर्ष 2013-14 के आम बजट को ‘लालीपॉप चुनावी बजट’ करार देते हुए भाकपा ने कहा कि बजट में राजस्व सृजित करने की दिशा का अभाव है और बेरोजगारी और महंगाई पर लगाम लगाने तथा किसानों के लिए कुछ भी किया गया है.

Advertisement
X

वित्त मंत्री पी चिदम्बरम द्वारा गुरुवार को लोकसभा में पेश वर्ष 2013-14 के आम बजट को ‘लालीपॉप चुनावी बजट’ करार देते हुए भाकपा ने कहा कि बजट में राजस्व सृजित करने की दिशा का अभाव है और बेरोजगारी और महंगाई पर लगाम लगाने तथा किसानों के लिए कुछ भी किया गया है.

भाकपा के वरिष्ठ नेता गुरुदास दासगुप्ता ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, महंगाई लगातार बढ़ रही है, बेरोजगारी की स्थिति काफी गंभीर है, किसान परेशान है और आम लोगों पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि लेकिन इस बजट में ऐसी कोई बात नहीं है जो इसके समाधान की दृष्टि दे सके. यह एक ‘लॉलीपाप चुनावी बजट’ है. भाकपा के डी राजा ने कहा कि बजट में राजस्व सृजित करने का कोई गंभीर प्रयास नदारद है. राजस्व सृजन के संदर्भ में बजट को ‘फेल’ बताते हुए उन्होंने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बजट में मुद्रास्फीति, कीमत वृद्धि और रोजगार सृजन के बारे में कुछ नहीं बोला गया है. उन्होंने कहा कि यह बजट गरीबों की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता.

Advertisement
Advertisement