scorecardresearch
 

कोरोना संकट के दौर में कब शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स? जुलाई में निर्णय लेगी सरकार

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह ​पुरी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की चाल यदि अनुमान के मुताबिक ही रहती है, तो जुलाई में इस बारे में निर्णय लिया जा सकता है कि कब से इंटरनेशनल फ्लाइट खोले जाएं. गौरतलब है कि देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी गई थीं.

Advertisement
X
इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर निर्णय अगले महीने
इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर निर्णय अगले महीने

  • देश में 25 मार्च से ही बंद हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
  • घरेलू विमान सेवाएं 25 मई से खोली जा चुकी हैं
  • इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर जुलाई में होगा निर्णय

कोरोना के इस दौर में क्या इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो सकती हैं? इस बारे में सरकार ने कहा है कि जुलाई में कोरोना मामलों के जमीनी हालात का आकलन करने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.

नागर विमानन मंत्री ने क्या कहा

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह ​पुरी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की चाल यदि 'अनुमान के मुताबिक' ही रहती है, तो जुलाई में इस बारे में निर्णय लिया जा सकता है कि कब से इंटरनेशनल फ्लाइट खोले जाएं. गौरतलब है कि देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन से ही सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी गई थीं. लेकिन दो महीने के बाद 25 मई को घरेलू विमान सेवाएं शुरू कर दी गईं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब भी बंद हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुरी ने कहा, 'मुझसे अक्सर यह सवाल पूछा जा रहा है कि आप अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कब शुरू करेंगे. आप यह यदि मुझ पर छोड़ दें, सब कुछ ठीक रहा और कोरोना वायरस के संक्रमण हमारे अनुमान के मुताबिक रहा तो मुझे लगता है कि अगले महीने हम इसके बारे में कोई निर्णय ले सकते हैं. यह निर्णय नागर विमानन मंत्रालय नहीं ले सकता. देश के हालात की समीक्षा के बाद यह निर्णय सरकार लेगी.'

जीएमआर ग्रुप द्वारा आयोजित एक वेबिनार में हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'हमने हाल में यह देखा कि हमने चीजें खोल दीं, लेकिन दक्षिण भारत के एक बड़े राज्य ने फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया. कई दूसरे देशों में भी ऐसा हो रहा है. हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा न हो.'

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने हाल में चेन्नई में फिर से 12 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया.

पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार यह कोशिश कर रही है कि इंटरनेशनल फ्लाइट को व्यवस्थित तरीके से खोला जाए ताकि किसी तरह का खतरा या नुकसान होने की गुंजाइश न रहे. देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री आएं इसके लिए राज्यों को भी तैयार करना होगा. हम उनके साथ लगातार संपर्क में हैं.

Advertisement

बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले

गौरतलब है कि देश में कोरोना का कहर जारी है. मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 50 हजार को पार कर गया है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 87 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 54 हजार 161 है. हालांकि यह आंकड़ा सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement