scorecardresearch
 

CMIE का दावा- शहरी रोजगार में सुधार, सैलरीड जॉब की समस्या जस की तस

थिंक-टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की एक रिपोर्ट मंगलवार को आई है, जिसमें दावा किया गया है कि शहरी रोजगार में इजाफा हुआ है.

Advertisement
X
देश में रोजगार के मोर्चे पर सबसे बड़ा संकट (Photo: File)
देश में रोजगार के मोर्चे पर सबसे बड़ा संकट (Photo: File)

  • सैलरीड क्लास की नौकरियों में कोई बढ़ोतरी नहीं
  • अप्रैल के मुकाबले मई में लेबर की उपलब्धता बढ़ी

थिंक-टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की एक रिपोर्ट मंगलवार को आई है, जिसमें दावा किया गया है कि शहरी रोजगार में इजाफा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 24 मई की तुलना में 31 मई को समाप्त हुए हफ्ते शहरी रोजगार में सुधार हुआ है. पिछले हफ्ते की तुलना में शहरी रोजगार 22.72 फीसदी से बढ़कर 25.14 फीसदी हो गया है.

सैलरीड क्लास की जॉब में कमी

हालांकि समस्या वेतनभोगी वर्ग के लिए बनी हुई है, क्योंकि मई के दौरान सैलरीड क्लास की नौकरियों में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई. CMIE के मैनेजिंग एडिटर और CEO महेश व्यास ने कहा कि अप्रैल 2020 में वेतनभोगी नौकरियों की संख्या 68.4 मिलियन थी, जो मई में घटकर 68.3 मिलियन हो गई. जबकि इस दौरान पिछले साल 86 मिलियन हुआ करती थी.

Advertisement

इसे पढ़ें: शेयर बाजार को लॉकडाउन 'पसंद', अनलॉक तक पीछे मुड़कर नहीं देखा!

उन्होंने बताया कि 25 से 29 आयु वर्ग के रोजगार में मामूली गिरावट आई है. अप्रैल 2020 में 30.8 मिलियन थी, जो मई में 30.5 मिलियन रही. हालांकि 65 वर्ग से अधिक उम्र कैटेगरी के जॉब में सबसे ज्यादा संकट पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से बहुत से परिवारों को उबरने में लंबा वक्त लग जाएगा.

स्थिति में धीरे-धीरे सुधार

उन्होंने बताया कि मई में बेरोजगारी दर 23.5% थी, अप्रैल के मुकाबले में मई श्रम भागीदारी दर 35.6 प्रतिशत से सुधरकर 38.2 प्रतिशत पहुंच गया. इसी तरह रोजगार दर भी 27.2 प्रतिशत से 29.2 प्रतिशत तक पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में मारुति से छिना ताज, Hyundai की इस कार ने किया कब्जा

झारखंड में सबसे ज्यादा बेरोजगारी

सीएमआईई के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल के मुकाबले मई में श्रम बाजार में सुधार के संकेत दिखे हैं. हालांकि अभी लॉकडाउन की वजह से श्रम बाजार की स्थिति पहले की तुलना में बहुत कमजोर बनी हुई है. सीएमआईई के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा झारखंड में बेरोजगारी दर 59.2 फीसदी है.

Advertisement
Advertisement