scorecardresearch
 

अब CITY Bank ने भी कहा कि 'भारतीय अर्थव्यवस्था के आये अच्छे दिन'

सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार लगातर हो रहे ढांचागत सुधार (स्ट्रक्चरल रिफार्म) की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. रिपोर्ट के अनुसार इस साल भारत की  विकास दर 7.9 % रहने के आसार हैं. और साल 2016-17 में 8.1 फीसदी के आस पास रहने की बात कही गयी है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार लगातर हो रहे ढांचागत सुधार (स्ट्रक्चरल रिफार्म) की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. रिपोर्ट के अनुसार इस साल भारत की  विकास दर 7.9 % रहने के आसार हैं. और साल 2016-17 में 8.1 फीसदी के आस पास रहने की बात कही गयी है.

सिटी ग्रुप के रिसर्च नोट में RBI की भी तारीफ करते हुए कहा कि मॉनिटरी पालिसी को आसान करके वो अर्थव्यवस्था  को एक अच्छा माहौल दे रही है. RBI ने हाल ही में सस्ता कर्ज देने के उद्देश्य से बेस रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी.

सिटी ग्रुप नें अपनी रिपोर्ट में अप्रत्याशित बरसात  को लेकर लिखा है कि तकरीबन 10 फीसदी फ़सल बर्बाद हुई और मानसून की  अनिश्च्चितता को लेकर भी चिंता जाहिर की है. मोदी सरकार पर भरोसा जताते  हुए जोर दिया कि वस्तु और सेवा कर (GST) जल्द ही संसद में पास हो जायेगा जिससे निवेश का माहौल और मजबूत होगा.

सिटी ग्रुप मोदी सरकार के अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर किये जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए सुधारों को अर्थव्यवस्था  के लिए  रामबाण बताया और कहा कि इसके परिणाम अभी नहीं पर थोड़े दिन बाद जरूर नज़र आने लगेंगे. भारत की इकॉनमी को Goldilocks economy बताया. जिसका मतलब होता है कि अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति (इन्फ्लेशन) के बेकाबू होनें के  कोई आसार नहीं है  न ही मंदी (रिसेशन) के कोई कारण.

इससे पहले वर्ल्ड बैंक के चीफ़ जिम योंग किम ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि दुनिया को मोदी जैसे और नेताओ की जरुरत है और मोदी की  नीतियों को ग़रीबी उन्मूलन में सहायक बताया था. इससे पहले मार्च में भारत आयी इंटरनेशनल मॉनिटरी फण्ड (IMF) की चीफ क्रिस्टिन लागार्द ने भी यही सारी बाते दोहराई थी और भारत की विकास दर को चीन से ज्यादा होने का भी अनुमान लगाया था.

Advertisement
Advertisement