scorecardresearch
 

केंद्र ने वर्ल्ड बैंक से मांगा 700 करोड़ रुपये का कर्ज

अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि केंद्र ने नई मंजिल परियोजना के तहत व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये विश्वबैंक से 700 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मांग की है.

Advertisement
X
केंद्र ने मांगा 700 करोड़ का कर्ज
केंद्र ने मांगा 700 करोड़ का कर्ज

अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि केंद्र ने नई मंजिल परियोजना के तहत व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये विश्वबैंक से 700 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मांग की है.

नई मंजिल कार्यक्रम में बीच में स्कूल छोड़ने वालों और परंपरगत स्कूलों (मदरसा) से पढ़ने वाले छात्रों में जो ज्ञान का अंतर है उसे दूर करने और उन्हें मुख्य धारा के स्कूलों एवं कॉलेजों में दाखिले को सुगम बनाने पर भी जोर दिया गया है. नजमा ने कहा कि विश्वबैंक से कर्ज पहले ही मांगे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि विश्वबैंक योजना से प्रभावित है और इसे दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में लागू करना चाहता है.

इस बीच, पश्चिम बंगाल के नीमपीठ में नजमा ने कहा कि माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) योजना के तहत करीब 12 करोड़ लोगों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें महिलाओं पर विशेष जोर दिया गया है. उन्होंने दक्षिण 24 परगना जिले के नीमपीठ में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत करते हुए यह बात कही.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement