scorecardresearch
 

बिड़ला कॉर्प खरीदेगी लाफार्ज इंडिया की सीमेंट इकाइयां

बिड़ला कॉर्पोरेशन लाफार्ज इंडिया से उसकी दो सीमेंट इकाइयों का अधिग्रहण करेगी जिनकी क्षमता 51.5 लाख टन सालाना है. बिड़ला कॉर्पोरेशन ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसने लाफार्ज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

Advertisement
X
5,000 करोड़ में होगा अधिग्रहण
5,000 करोड़ में होगा अधिग्रहण

बिड़ला कॉर्पोरेशन लाफार्ज इंडिया से उसकी दो सीमेंट इकाइयों का अधिग्रहण करेगी जिनकी क्षमता 51.5 लाख टन सालाना है. बिड़ला कॉर्पोरेशन ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसने लाफार्ज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

इसके तहत बिड़ला कार्प सीधे या पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडरी के जरिए लाफार्ज इंडिया से जोजोबेड़ा और सोनाडीह सीमेंट इकाइयां 5,000 करोड़ रुपये में खरीदेगी.

बिड़ला कार्प ने कहा कि वह सीमेंट कारोबार खरीदेगी जिसमें सोनाडीह (छत्तीसगढ़) की एकीकृत सीमेंट इकाई, जोजोबेड़ा (झारखंड) की सीमेंट पिसाई इकाई और कॉन्क्रीटो तथा पीएससी ब्रांड शामिल होगा. कंपनी ने बताया कि इस कारोबार की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 51.5 लाख टन सालाना होगी.

Advertisement
Advertisement