scorecardresearch
 

भारत में सबसे बेहतर वर्कप्‍लेस के मामले में गूगल पीछे, RMSI आगे

भारत में पिछले पांच वर्षों में सबसे बेहतर वर्कप्लेस मानी जाने वाली गूगल इंडिया को एनसीआर की RMSI कंपनी ने 2015 के सर्वे में पछाड़ दिया है.

Advertisement
X
गूगल कंपनी
गूगल कंपनी

भारत में पिछले पांच वर्षों में सबसे बेहतर वर्कप्लेस मानी जाने वाली गूगल इंडिया को एनसीआर की RMSI कंपनी ने 2015 के सर्वे में पछाड़ दिया है.

इकॉनोमिक्स टाइम्स और द ग्रेट प्लेस टू वर्क  इंस्‍टीट्यूट के साझा अध्ययन में ये बात सामने आई है कि ज्योग्राफिकल इंफोर्मेशन सिस्टम और सॉफ्टवेयर सेवाएं देने वाली ये कंपनी, काम करने के लिए सबसे अच्छी कंपनियों की लिस्ट में अव्वल है.

वर्ष 2015 में काम करने वाली सबसे बेहतर कंपनियों के मुकाबले में 700 कंपनियां शामिल थीं. 20 सेक्टर के लगभग 1 लाख 80 हजार कर्मचारियों के साथ किए गए इस सर्वे को भारत में काम करने की जगहों को लेकर किया गया सबसे व्यापक सर्वे माना जा रहा है.

इस सर्वे से सामने आया है कि भारतीय कंपनियां मल्टी नेशनल कंपनियों को पछाड़ आगे बढ़ रही है.

Advertisement
Advertisement