एक्सिस बैंक अपने आवास ऋण में हर साल 30 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहा है. बैंक वित्त वर्ष 2015 तक इस राशि को 50,000 करोड़ रु करना चाहता है.
बैंक के प्रमुख (उपभोक्ता उधार) जयराम श्रीधरन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'हम आवास ऋण में हर साल 30 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और हम 50000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएंगे.' उन्होंने कहा कि इस समय बैंक का आवास ऋण पोर्टफोलियो 30,000 करोड़ रुपये का है और उसकी कुल खुदरा उधारी आस्ति (43,000 करोड़ रु) में इसका बड़ा हिस्सा है.
दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही में बैंक की खुदरा आस्तियों में 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
श्रीधरन ने स्वीकार किया कि अर्थव्यवस्था में संकट के चलते आवास ऋण की मांग में गिरावट आई है जो कि इसकी वृद्धि दर में नरमी के जरिए दिखती है. हालांकि उन्होंने विश्वास जताया कि बैंक 30 प्रतिशत की वृद्धि हासिल कर लेगा.