scorecardresearch
 

एप्पल 700 अरब डॉलर पूंजीकरण वाली पहली कंपनी

कंपनी एप्पल का शेयर भाव 122 डॉलर से ज्यादा पर बंद हुआ, जिससे वह 700 अरब डॉलर बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली कंपनी बन गई. हालांकि कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो की कंपनी का बाजार पूंजीकरण पहले भी 700 अरब डॉलर पार कर चुका है, लेकिन पहली बार मंगलवार को बाजार के बंद होने के बाद भी यह 700 अरब डॉलर से ऊपर बना रहा.

Advertisement
X

कंपनी एप्पल का शेयर भाव 122 डॉलर से ज्यादा पर बंद हुआ, जिससे वह 700 अरब डॉलर बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली कंपनी बन गई. हालांकि कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो की कंपनी का बाजार पूंजीकरण पहले भी 700 अरब डॉलर पार कर चुका है, लेकिन पहली बार मंगलवार को बाजार के बंद होने के बाद भी यह 700 अरब डॉलर से ऊपर बना रहा.

किसी कंपनी का बाजार पूंजीकरण वह मूल्य होता है, जो एक शेयर की कीमत और कंपनी के कुल शेयरों की संख्या को गुणा करने पर प्राप्त होता है. इसे कंपनी का बाजार मूल्य भी माना जाता है. वालस्ट्रीट में बाजार बंद होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 710.7 अरब डॉलर रहा. इससे पहले एप्पल ने 600 अरब डॉलर बाजार पूंजीकरण सीमा अगस्त 2012 में पार की थी.

एसएंडपी की 500 कंपनियों की सूची में एप्पल का मूल्य उसके बाद आने वाली तीन सबसे बड़ी कंपनियों से करीब दो गुना है. दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एक्सोन मोबिल का मूल्य 385 अरब डॉलर, बर्कशायर हैथवे का मूल्य 370 अरब डॉलर और माइक्रोसॉफ्ट का मूल्य 349 अरब डॉलर है. बताया जा रहा है कि एप्पस का मूल्य अभी और बढ़ने वाला है. 

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement