अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील अभी रद्द नहीं हुई है. ये जानकारी खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच डील बरकरार है. इस खबर की वजह से भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 519.11 अंक या 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 35,430 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी की बात करें तो 159.80 अंक या 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 10,471 अंक पर रहा.
ट्रेड डील रद्द होने की थी खबर
इससे पहले अमेरिका में व्हाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजर पीटर नेवेरो की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील खत्म हो गई है. उन्होंने, इस डील को खत्म करने के पीछे मुख्य वजह कोरोना वायरस को बताया था. इस खबर की वजह से अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, हालांकि बाद में रिकवरी भी आई.
आईटी शेयर में उतार-चढ़ाव
इस बीच, आईटी सेक्टर के शेयर में उतार—चढ़ाव आया. इन्फोसिस और टीसीएस के शेयर मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1-B वीजा निलंबित करने की घोषणा की है. इससे भारत समेत दुनिया के आईटी प्रोफेशनल को बड़ा झटका लगा है. ये निलंबन साल के आखिर तक वैध रहेगा.
रुपये में 37 पैसे का सुधार
मंगलवार को रुपया 37 पैसे सुधरकर 75.66 पर बंद हुआ. विदेशी पूंजी के लगातार निवेश और घरेलू शेयर बाजारों के ऊंचे रुख से रुपये को समर्थन मिला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के अस्थिर रहने से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला. कारोबार के दौरान रुपया 75.65 के उच्चतम और 75.89 के निचले स्तर को छुआ. बता दें कि सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 76.03 पर बंद हुआ था.
ये पढ़ें—ट्रंप ने सस्पेंड किया H1-B वीजा, भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को बड़ा झटका
यस बैंक पर लगी ये रोक
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निजी क्षेत्र के यस बैंक से कहा है कि वह टियर-2 बॉन्ड पर 29 जून को बकाया ब्याज का भुगतान न करे, क्योंकि उसका पूंजी स्तर अनिवार्य सीमा से कम है. बैंक द्वारा जारी किए गए असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय ऊपरी टियर-2 बॉन्ड पर 10.25 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान 29 जून को किया जाना है. ये बॉन्ड 2012 में जारी किए गए थे और बैंक ने इनका भुगतान करने के लिए आरबीआई से अनुमति मांगी थी. इस खबर के बाद यस बैंक के शेयर में उतार-चढ़ाव दिखा.
सोमवार को बाजार का हाल
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 35200 के ऊपर तक उछला, लेकिन सत्र के आखिर में 35000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को बनाए रखने में नाकाम रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स पिछले सत्र से 179.59 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 34,911.32 पर बंद हुआ. निफ्टी भी पिछले सत्र से 66.80 अंकों यानी 0.65 फीसदी की बढ़त बनाकर 10311 अंक पर ठहरा.
21 शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी रही जबकि नौ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज ऑटो (6.89 फीसदी), बजाज फाइनेंस (5.34 फीसदी), बजाज फिनसर्व (4.85 फीसदी), कोटक बैंक (4.14 फीसदी) और पावरग्रिड (3.76 फीसदी) शामिल रहे. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (1.13 फीसदी), ओएनजीसी (0.99 फीसदी), टीसीएस (0.92 फीसदी), रिलायंस (0.70 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.50 फीसदी) शामिल रहे.