scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कोयला खदान में अदानी ने काम रोका

अदानी समूह नें ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी कोयले की खदान में काम रोक दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि अदानी समूह बीच में ही काम छोड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया में इसे बहुत बड़ा सेटबैक माना जा रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अदानी समूह नें ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी कोयले की खदान में काम रोक दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि अदानी समूह बीच में ही काम छोड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया में इसे बहुत बड़ा सेटबैक माना जा रहा है.

अदानी ग्रुप को ऑस्ट्रेलिया में बहुत सारे कानूनी झंझावातों का सामना करना पड़ रहा है जिनमें पर्यावरण नियमों के उल्लंघन  प्रमुख हैं.

कम्पनी के एक सीनियर इंजीनियर ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार को बताया कि उस खदान में काम करना बहुत मुश्किल था पर अदानी ग्रुप ने उन सारी कठिनाइयों को न जाने क्यों दरकिनार करते हुए प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी.

पर जब अदानी ग्रुप से इसके बारे में जानकारी मांगी गई तो कम्पनी के प्रवक्ता ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

हालिया सालाना रिपोर्ट बताती है कि ऑस्ट्रेलिया में कम्पनी पर एक अरब डॉलर से भी ज्यादा का कर्ज है और 23 करोड़ डॉलर की नेगेटिव इक्विटी भी है. आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि रुपये की गिरती कीमतों से अदानी ग्रुप को पिछले एक साल में 20 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है.

Advertisement

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की इसी खदान के लिए कर्ज को लेकर भारतीय स्टेट बैंक और अदानी ग्रुप में भारी मतभेद देखने को मिले थे.

Advertisement
Advertisement