सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल और बैंक अकाउंट समेत कई सेवाओं की खातिर आधार की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. लेकिन कई सेवाओं के लिए आपके पास आधार होना जरूरी है. ऐसे में आगे भी आपको आधार से जुड़े काम करने होंगे.
इस खातिर आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई 53 शहरों में आधार केंद्र स्थापित करेगी. इस परियोजना पर 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ये केंद्र यूआईडीएआई के अपने होंगे. इन नये केंद्रों के बन जाने के बाद बैंक और पोस्ट ऑफिस समेत अन्य जगहों पर चल रहे 30 हजार केंद्र भी चालू रहेंगे.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यूआईडीएआई पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर ही आधार सेवा केंद्र खोलेगी. यहां भी आप मौजूदा केंद्रों की तरह ही आधार एनरोलमेंट और अपडेट का काम निपटा सकेंगे.
पीटीआई ने यूआईडीएआई के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इन सेंटर के जरिये आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई आम लोगों को कई सुविधाएं मुहैया कराएगी.
इन केंद्रों के जरिये उनकी दिक्कतों को कम करने की कोशिश है. हर केंद्र में 8 से 16 स्टेशन होंगे. जहां पर आधार से जुड़ी शिकायतें ली जाएंगी और समाधान किया जाएगा.
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आधार की अनिवार्यता को लेकर फैसला सुनाया था. कोर्ट ने कई चीजों के लिए आधार की अनिवार्यता खत्म कर दी है. जबकि कई चीजों के लिए आज भी यह जरूरी है.