scorecardresearch
 

विनिर्माण क्षेत्र के लिए बजट में रियायतें मांगेगी एनएमसीसी

राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धा परिषद् (एनएमसीसी) आगामी बजट में विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के उपायों और रियायतों के बारे में जल्द अपनी इच्छा सूची सरकार को सौंपेगी.

Advertisement
X

राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धा परिषद् (एनएमसीसी) आगामी बजट में विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के उपायों और रियायतों के बारे में जल्द अपनी इच्छा सूची सरकार को सौंपेगी.

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग में एक अधिकारी ने कहा कि एनएमसीसी उद्योग जगत की राय ले रही है. वी कृष्णमूर्ति की अध्यक्षता वाली परिषद की बैठक इस सप्ताह होगी जिनमें देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होगी.

देश की अर्थव्यवस्था में विनिर्माण क्षेत्र का हिस्सा फिलहाल लगभग 17 प्रतिशत है. उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2010 में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 2.3 प्रतिशत रही जो एक साल पहले 12.3 प्रतिशत थी.

Advertisement
Advertisement