scorecardresearch
 

निर्यात में सितंबर में 11 फीसदी गिरावट

अमेरिका और यूरोप में कमजोर मांग के कारण देश का निर्यात सितंबर माह में 10.78 फीसदी गिरावट के साथ 23.69 अरब डॉलर रहा, जो लगातार छठे माह की गिरावट है.

Advertisement
X

अमेरिका और यूरोप में कमजोर मांग के कारण देश का निर्यात सितंबर माह में 10.78 फीसदी गिरावट के साथ 23.69 अरब डॉलर रहा, जो लगातार छठे माह की गिरावट है. गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में आयात 5.09 फीसदी बढ़कर 41.77 अरब डॉलर रहा. जिससे व्यापार घाटा 18.08 अरब डॉलर दर्ज किया गया.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा यहां जारी आंकड़े के मुताबिक अप्रैल से सितंबर माह की अवधि में देश का निर्यात 143.67 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के निर्यात 154.14 अरब डॉलर से 6.79 फीसदी कम है.

मौजूदा कारोबारी साल की पहली छमाही में कुल आयात 232.92 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के कुल 243.54 अरब डॉलर आयात से 4.36 फीसदी कम है.

कारोबारी साल की पहली छमाही में कुल व्यापार घाटा 89.25 अरब डॉलर रहा, जो पिछले करोबारी साल की समान अवधि के कुल व्यापार घाटा 89.39 अरब डॉलर से मामूली कम है.

निर्यात में गिरावट पर चिंता जताते हुए अपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एईपीसी) के अध्यक्ष ए. शक्तिवेल ने कहा कि बढ़ती लागत और कमजोर मांग से भारत का निर्यात प्रभावित हो रहा है.

Advertisement

शक्तिवेल ने कहा कि हाल में रुपये में आई मजबूती का भी निर्यात पर बुरा असर होगा.

Advertisement
Advertisement