मशहूर बिजनेस मैगजीन 'बिजनेस टुडे' के कॉन्फिडेंस सर्वे उद्योग जगत के लिए राहत की खबर लेकर आया है. सर्वे से जाहिर हुआ है कि उद्योग जगत के सामने से खतरे के बादल छंटने लगे हैं.
देश के 12 शहरों में 500 सीईओ और सीएफओ के बीच बिजनेस टुडे के सर्वे के मुताबिक 47 फीसदी बिजनेस लीडर्स को लगता है कि हाल ही में सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उससे उद्योग जगत का उत्साह बढ़ा है.
बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स जो अप्रैल-जून 2012 की तिमाही में 49.3 के स्तर पर था, वो अगली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2012 में बढ़कर 52.4 के स्तर पर पहुंच गया. इसी सर्वे में 44 फीसदी बिजनेस लीडर्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2012 में हालात और सुधरेंगे.