scorecardresearch
 

प्रथम तिमाही में आर्थिक विकास दर 5.5 प्रतिशत

देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आधिकारिक अनुमानों के मुताबिक देश की आर्थिक विकास दर मौजूदा वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में 5.5 प्रतिशत रही है, जबकि वित्त वर्ष 2011-12 में इसी अवधि के दौरान यह आठ फीसदी थी.

Advertisement
X

देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आधिकारिक अनुमानों के मुताबिक देश की आर्थिक विकास दर मौजूदा वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में 5.5 प्रतिशत रही है, जबकि वित्त वर्ष 2011-12 में इसी अवधि के दौरान यह आठ फीसदी थी.

ये अनुमान शुक्रवार को जारी किए गए हैं. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन (सीएसओ) के आंकड़े के अनुसार, विकास दर में यह गिरावट मुख्यरूप से विनिर्माण क्षेत्र में मात्र 0.2 प्रतिशत वृद्धि दर के कारण आई है, जो कि इसके पहले के वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान 7.3 प्रतिशत थी.

यही नहीं कृषि विकास दर भी 3.7 प्रतिशत से गिरकर 2.9 प्रतिशत पर आ गई है. लेकिन यहीं पर आश्चर्यजनक रूप से निर्माण और सेवा क्षेत्र में क्रमश: 10.9 प्रतिशत और 10.8 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. इन क्षेत्रों में बीमा, वित्त, रियलिटी शामिल हैं. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान इन दोनों समूहों के निर्गम में 3.5 प्रतिशत और 9.4 प्रतिशत का विस्तार हुआ था.

Advertisement
Advertisement