निवेशकों के खातों से शेयर बाजार में होने वाले अनधिकृत व्यापार पर रोक के मकसद से बंबई शेयर बाजार ने एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू की है. शुक्रवार से सभी निवेशकों को उनके खातों से हुई शेयरों की खरीद-फरोख्त के बारे में एसएमएस से जानकारी मिलेगी.
बीएसई ने बयान में कहा, ‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के सकरुलर के मुताबिक शेयर बाजार में अनधिकृत कारोबार रोकने के लिए बीएसई ने सभी निवेशकों को 12 अक्तूबर से एसएमएस अलर्ट भेजने का फैसला किया है. विशिष्ट ग्राहक कोड (यूसीसी) डेटाबेस में उपलब्ध निवेशकों के बारे में मौजूद जानकारी के आधार पर उन्हें सूचना भेजी जाएगी.’
यदि एसएमएस से मिली कोई जानकारी संबंधित निवेशक के बारे में नहीं है, तो उसे इसकी सूचना बीएसई को भेजने की सुविधा मिलेगी.