scorecardresearch
 

आईफोन-5 के लिए लगी लंबी कतारें

एप्पल ने दुनिया के प्रमुख बाजारों में अपना आईफोन-5 पेश किया. स्मार्ट फोन की नयी मैपिंग प्रणाली के बारे में शिकायतों के बावजूद लोग इस नए फोन की एक झलक पाने के लिए कतार में लगे रहे.

Advertisement
X
आईफोन-5
आईफोन-5

एप्पल ने दुनिया के प्रमुख बाजारों में अपना आईफोन-5 पेश किया. स्मार्ट फोन की नयी मैपिंग प्रणाली के बारे में शिकायतों के बावजूद लोग इस नए फोन की एक झलक पाने के लिए कतार में लगे रहे.

यहां स्टोर्स के बाहर आईफोन के प्रशंसकों की जमघट लगना अमेरिकी कंपनी एप्पल के नए उत्पादों के प्रति लोगों की दीवानगी दर्शाती है. कंपनी का कहना है कि उसे आनलाइन बिक्री के लिए 20 लाख से अधिक आर्डर प्राप्त हुए हैं.

एप्पल का आईफोन.5 को सबसे पहले आस्ट्रेलियाई ग्राहकों ने हासिल किया. सिडनी में आईफोन.5 की तस्वीरें खींची. आईफोन 4 एस की तुलना में आईफोन-5 में बड़ा डिसप्ले है और इसकी बैटरी का बैकअप भी अधिक है. साथ ही यह नवीनतम 4जी नेटवर्क से तेजी से जुड़ता है. नया आईफोन-5 हल्का और पतला है और इसकी डिजाइन भी कुछ खास है.

Advertisement
Advertisement