बोइंग के 787 ड्रीमलाइनर विमान के लिए एयर इंडिया का इंतजार पूरा होने जा रहा है. यह विमान शनिवार को यहां पहुंचेगा. लंबी दूरी की उड़ान से पहले शुरुआती दो महीने में इसे चुनिंदा घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर परिचालित किया जाएगा.
एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि नया 256 सीटों वाला विमान अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर दिल्ली-दुबई तथा घरेलू स्तर पर दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली बेंगलूर तथा दिल्ली-अमृतसर मार्ग पर उड़ान भरेगी.
सूत्रों ने कहा कि इन छोटे एवं मध्यम दूरी के मार्गों पर विमान अक्टूबर-नवंबर तक पहले से प्रशिक्षण प्राप्त चालक दल के सदस्यों के लिये चलाया जाएगा ताकि उन्हें इस प्रकार के विमानों का चलाने का और अभ्यास हो सके.
बाद में बोइंग 787 को आस्ट्रेलिया, यूरोप, जापान तथा अमेरिका जैसे लंबी दूरी के मार्गों पर चलाया जाएगा. एयर इंडिया ने छह साल पहले 27 विमानों का आर्डर दिया था. अब इस शनिवार को विमानन कंपनी को पहला ड्रीमलाइनर विमान मिलेगा जिसके बाद अगले कुछ हफ्तों में और दो विमानों की आपूर्ति होगी.