नोटबंदी के बाद से जारी नकदी की भारी किल्लत के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि इन 40 दिनों में बैंकों और एटीएम के जरिए लोगों को बांटने के लिए 500 और 2,000 रुपये के 2.2 अरब नए नोट जारी किए गए हैं.
आरबीआई ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि 10 नवंबर से लेकर 19 दिसंबर के बीच लोगों को बैंक काउंटर और एटीएम से 5.92 लाख करोड़ रुपये दिए गए. इसके साथ ही इसमें बताया गया कि इस अवधि में विभिन्न मूल्यों के कुल 22.6 अरब नोट वितरित किए गए. इनमें से 20.4 अरब नोट 10, 20,50 और 100 रुपये के थे, जबकि 2.2 अरब नोट 500 और 2,000 रुपये के थे.
बता दें कि नोटबंदी के बाद 15 लाख करोड़ रुपये मूल्य से ज्यादा के 500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से हटा लिया गया था, इनमें से 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के पुराने अब तक बैंकों में जमा हो चुके हैं. इस फैसले के बाद से लोग नकदी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं और बैंकों एवं एटीएम के आगे लंबी कतारें अब भी जारी हैं.
नित नए फैसले बना रही सरकार
इस फैसले के बाद सरकार जमीनी दिक्कतों को देखते हुए आए दिन नए फैसले दे रही और पुराने फैसलों को बदल रही है. इसी के तहत सरकार ने सोमवार को पुराने नोट बैंक में जमा कराने को लेकर नए नियम लाए थे, लेकिन विपक्षी पार्टियों और लोगों के विरोध को देखते हुए इस फैसले को वापस ले लिया गया.