मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी को एयर इंडिया का नया चेयरमैन बनाया गया है. अश्विनी लोहानी 1980 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफिसर हैं.
लोहानी ने मध्यप्रदेश के पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. इनसे पहले इस पोस्ट पर रोहित नंदन काम कर रहे थे जिनका तीन साल का कार्यकाल पिछले साल ही पूरा हो गया था.
नए चीफ की नियुक्ति तक नंदन का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया था. लोहानी एक योग्य मैकेनिकल इंजीनियर है. साथ ही इंडियन स्टीम रेलवे सोसाइटी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. इसके अलावा सीआईआई नेशनल काउंसिल ऑफ टूरिज्म के सदस्य भी हैं.