हमारे देश में आम लोगों के लिए घर खरीदना किसी सपने से कम नहीं होता है. खासतौर पर मेट्रोज सिटी में अपना छोटा सा फ्लैट लेने के लिए भी लोगों की जिंदगी भर की कमाई लग जाती है. उसके बाद भी गारंटी नहीं रहती कि उसे उसके सपनों का घर उसे मिलेगा भी की नहीं.
मशहूर फिनफ्लुएंसर और Wisdom Hatch के संस्थापक अक्षत श्रीवास्तव कहते हैं घर खरीदार नए अपार्टमेंट्स के लिए ज्यादा कीमत चुका रहे हैं, लेकिन एक बेहतर और सस्ता विकल्प उनके सामने ही मौजूद हो सकता है. खरीदारों को नए बने मकानों से बचना चाहिए और पुराने घरों को चुनना चाहिए, क्योंकि निर्माण की लागत बढ़ रही है और बिल्डर कीमतें बढ़ा-चढ़ाकर वसूल रहे हैं.
अक्षत श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्डर अपने फ्लैट्स और मकानों की कीमतें बहुत ज्यादा वसूल रहे हैं. आप कह सकते हैं कि वे गलत तरीके से पैसा कमा रहे हैं, और यह बात थोड़ी सच भी है, लेकिन दूसरी तरफ, मकान बनाने का खर्चा भी बहुत बढ़ गया है, जिसकी वजह से वे कीमतें बढ़ा रहे हैं.
मकान बनाने की चीजें जैसे सीमेंट, स्टील और मजदूरों की लागत हर साल 10-12% बढ़ रही है, इसलिए बिल्डर अपने फ्लैट्स की कीमतें बढ़ाते हैं, ताकि यह अतिरिक्त खर्च पूरा हो सके, उन्हें पहले से ही अनुमान लगाना पड़ता है कि मकान पूरा होने तक लागत 30-40% तक और बढ़ सकती है.
इसका रिजल्ट नए घरों की कीमतें काफी अधिक होती हैं, जबकि पुराने रिसेल यूनिट वर्तमान बाजार मूल्य पर मूल्यांकित, बेहतर सौदे, अधिक स्थान और तेजी से कब्जा प्रदान करते हैं. अगर आप रहने के लिए घर खरीदना चाहते हैं, तो बस एक पुराना घर खरीदें.
यह भी पढ़ें: आम्रपाली आदर्श आवास योजना बना सिरदर्द! ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर का सपना अधूरा