साल 2025 भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ, जहां आलीशान और भव्य घरों की बिक्री ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. लग्जरी सेगमेंट में हुए इन बड़े सौदों ने न सिर्फ अमीरों की खर्च करने की क्षमता को दर्शाया, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके मजबूत भरोसे को भी उजागर किया.
Photo: camellias.co.in
₹639 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ सौदा
साल 2025 के जून महीने में एक रियल एस्टेट डील ने पूरे देश में तहलका मचा दिया, जिसके केंद्र में थीं लीना गांधी तिवारी एक ऐसा नाम जो अचानक सुर्खियों में आ गया. उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित वर्ली इलाके में समुद्र के सामने स्थित दो बेहद आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट को रिकॉर्ड ₹639 करोड़ रुपये में खरीदकर रियल एस्टेट और वित्तीय जगत को हैरान कर दिया. यह हाई-प्रोफाइल प्रॉपर्टी वर्ली सी फेस पर बनी 40 मंजिला 'नमन ज़ाना (Naman Xana)' बिल्डिंग में 32वीं से 35वीं मंजिल तक फैली हुई है. ये डुप्लेक्स कुल 22,572 वर्ग फुट क्षेत्र में हैं और यहां से अरब सागर का शानदार नज़ारा दिखता है.
Photo: GettyImages
दिल्ली के लुटियंस जोन में भव्य हवेली की सेल
दिल्ली के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित लुटियंस इलाके में एक आलीशान बंगला 310 करोड़ रुपये में बिका. इस बंगले का निर्माण 1930 में हुआ था. इसी साल मुंबई की जेंटेक्स मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थिति 3,540 वर्ग गज का ये बंगला खरीदा था.
सांकेतिक फोटो: Pexels
नेहरु का ऐतिहासिक बंगला बिका ₹1100 करोड़ रुपये में बिका
दिल्ली के लुटियंस जोन में स्थित भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पहले आधिकारिक निवास (17, मोती लाल नेहरू मार्ग,) जो आज़ादी और भारत-पाकिस्तान विभाजन का गवाह रहा है, वह ऐतिहासिक बंगला ₹1100 करोड़ रुपये में बिका. करीब 3.7 एकड़ क्षेत्र में फैले इस बंगले की डील को देश को देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील माना गया, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हेरिटेज प्रॉपर्टी को एक भारतीय व्यवसायी ने खरीदा हालांकि उनका नाम सामने नहीं आया.
सांकेतिक फोटो: Pexels/ GettyImages
गुरुग्राम में बिका 100 करोड़ का अपार्टमेंट
गुरुग्राम का डीएलएफ द कैमेलियास (DLF The Camellia) अपने सुपर लग्जरी और प्रीमियम घरों के लिए मशहूर है. इसी साल यहां 100 करोड़ के एक अपार्टमेंट की डील हुई. ब्रिटिश कारोबारी सुखपाल सिंह अहलूवालिया ने 100 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा. यह अपार्टमेंट 11,416 वर्ग फुट में फैला हुआ है. डीएलएफ द कैमेलियास देश ही नहीं दुनिया भर के अरबपतियों का नया ठिकाना बनता जा रहा है. यहां एक अपार्टमेंट की कीमत 70 करोड़ से लेकर 200 करोड़ तक है.
Photo: camellias.co.in
दिल्ली के सुंदरनगर में 65 करोड़ का सौदा
दिल्ली के महंगे इलाकों में से एक सुंदरनगर में इसी साल नवंबर के महीने में 65 करोड़ का एक आलीशान बंगला बिका. यह इलाका लुटियंस दिल्ली की सीमा से सटा हुआ है. संसद, सुप्रीम कोर्ट और प्रमुख सरकारी कार्यालयों के करीब है. यहां की संपत्तियां 500 से 1000 वर्ग गज के बड़े प्लॉट पर बनी पुरानी कोठियां हैं. ऊंची इमारतों पर लगे प्रतिबंधों के कारण नए फ्लैटों की सप्लाई सीमित है, जिससे पुराने बंगलों की कीमत आसमान छूती है.
सांकेतिक फोटो: freepik