scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

नरेश गोयल: ट्रैवल एजेंट से जेट के मालिक तक, फिर ऐसे घटा रुतबा

नरेश गोयल: ट्रैवल एजेंट से जेट के मालिक तक, फिर ऐसे घटा रुतबा
  • 1/7
कर्ज में डूबी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज बंद होने की कगार पर है. जेट एयरवेज की बदहाली की हालत यह है कि एयरलाइन के फाउंडर नरेश गोयल भी अब बोली लगाने को तैयार नहीं हैं. पटियाला के एक गरीब परिवार से निकलकर देश को वर्ल्‍ड क्‍लास की एयरलाइन देने वाले नरेश गोयल की सफलता की कहानी प्रेरणा देने वाली रही है. आज हम इस रिपोर्ट में नरेश गोयल के शानदार सफर की कहानी बताने जा रहे हैं.
नरेश गोयल: ट्रैवल एजेंट से जेट के मालिक तक, फिर ऐसे घटा रुतबा
  • 2/7
साल 1967 का था, पिता की मौत के बाद 19 साल के नरेश गोयल का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इस हालात में गोयल ने पंजाब के पटियाला स्थित अपने परिवार को छोड़कर दिल्ली आने का फैसला किया. दिल्‍ली में नरेश गोयल ने अपने रिश्‍तेदार की एक ट्रैवल एजेंसी ज्‍वाइन कर ली. इस नौकरी से उन्हें प्रति माह करीब 300 रुपये मिल रहे थे.   
नरेश गोयल: ट्रैवल एजेंट से जेट के मालिक तक, फिर ऐसे घटा रुतबा
  • 3/7
नरेश गोयल सिर्फ नौकरी करने नहीं आए थे, उनका इरादा कुछ और था. कॉमर्स से पढ़ाई करने वाले गोयल ने ट्रैवल इंडस्ट्री में ही अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए. इस दौरान नरेश गोयल की दोस्‍ती विदेशी एयरलाइंस में काम करने वाले कुछ लोगों से हुई. यही वह वक्‍त था जब नरेश गोयल ने एविएशन सेक्टर का पूरा व्यापार समझ लिया.
Advertisement
नरेश गोयल: ट्रैवल एजेंट से जेट के मालिक तक, फिर ऐसे घटा रुतबा
  • 4/7
साल 1973 में नरेश गोयल ने खुद की ट्रैवल एजेंसी खोलने की सोची. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसके लिए गोयल को मां के जेवरात तक बेचने पड़े. बहरहाल, गोयल ने अपनी ट्रैवल एजेंसी को जेट एयर का नाम दिया.
नरेश गोयल: ट्रैवल एजेंट से जेट के मालिक तक, फिर ऐसे घटा रुतबा
  • 5/7
ट्रैवल एजेंसी के मालिक गोयल को अभी आसमान में उड़ना था लेकिन सही मौका नहीं मिल पा रहा था. करीब 20 साल बाद नरेश गोयल ने 1993 में जेट का आगाज किया. जेट का उद्घाटन जेआरडी टाटा ने किया. इस धमाकेदार आगाज ने एक ही झटके में जेट एयरवेज और इसके फाउंडर नरेश गोयल को एविएशन सेक्टर का चर्चित ब्रांड बना दिया.
नरेश गोयल: ट्रैवल एजेंट से जेट के मालिक तक, फिर ऐसे घटा रुतबा
  • 6/7
इस एयरलाइन की उड़ान सालों तक सबसे तेज रही. नरेश गोयल की जेट हर दिन नए मुकाम तय कर रही थी. साल 2002 में जेट एयरवेज को देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन बनने का मौका मिला.

नरेश गोयल: ट्रैवल एजेंट से जेट के मालिक तक, फिर ऐसे घटा रुतबा
  • 7/7
इस बेहद सफल एयरलाइन के पतन की शुरुआत तब हुई जब सहाराएयरलाइन को लगभग 2,250 करोड़ में खरीद लिया. वहीं इस बीच किफायती विमान सेवा वाली गोएयर, स्पाइसजेट और इंडिगो के बीच ग्राहकों को सस्ती दरों पर टिकट की होड़ मची थी. लेकिन जेट एयरवेज इस दौड़ में पिछड़ती जा रही थी.

कर्ज में डूबती जा रही जेट एयरवेज को बचाने के लिए खाड़ी देश की एयरलाइन एतिहाद ने प्रयास किया और 24 फीसदी शेयर खरीद लिए. लेकिन यह प्रयास भी नाकाफी साबित हुआ और जेट एयरवेज भारी कर्ज और बढ़ते घाटे की चपेट में आती गई. हालात ये हो गए कि पिछले महीने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को पत्‍नी के साथ कंपनी के बोर्ड से इस्‍तीफा देना पड़ा.
Advertisement
Advertisement