रैंक-1
टीसीएस
बिजनेस टुडे-इंडीकस एनालिटक्स के वार्षिक सर्वे में टाटा समूह की सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी टीसीएस को पहला पायदान मिला है. कंपनी में काम करने वालों को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, जिसके कारण काम करने वाले इस कंपनी को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
रैंक-1
टीसीएस
एस रामादोरई के नेतृत्व वाली टीसीएस फॉरच्यून 500 में शामिल है.
रैंक-2
इंफोसिस
इंफोसिस भारत की सॉफ्टवेयर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है.
रैंक-2
इंफोसिस
एन नारायणमूर्ति और नंदन निलेकणी ने कंपनी में अच्छे आदर्शों को तरजीह दी है. इसके कारण भी यहां काम करने वालों में संतुष्टि देखी जाती है.
रैंक-3
विप्रो
विप्रो में नौकरी छोड़ने वालों की संख्या पिछले साल 23.2 फीसदी के मुकाबले अब यह 14.2 फीसदी पर पहुंच गया है.
रैंक-3
विप्रो
अजीम प्रेमजी की नीतियां कंपनी में काम करने वालों के लिए फायदेमंद होती हैं.
रैंक-4
आईबीएम
आईबीएम में कर्मचारियों की इच्छाओं को ख्याल भरपूर रूप से रखा जाता है...कई बार यह पैसों से भी ज्यादा भारी होता है.
रैंक-4
आईबीएम
आईबीएम में कर्मचारियों की इच्छाओं को ख्याल भरपूर रूप से रखा जाता है...कई बार यह पैसों से भी ज्यादा भारी होता है.
रैंक-5
गूगल इंडिया
कंपनी में कर्मचारियों के लिए ब्रेकआउट रूम होते हैं...जहां गूगलरर्स जाकर अपने विचारों के आसामानों में उड़ते हैं.
रैंक-5
गूगल इंडिया
पिछले साल के मुकाबले गूगल इंडिया ने दो पायदान गंवाया है.
रैंक-6
रिलायंस कम्यूनिकेशन
पिछले साल आरकॉम टॉप 25 में भी नहीं थी लेकिन इस साल कंपनी ने कर्मचारियों पर खूब पैसा खर्च किया है. और इसका नतीजा हमारे सामने हैं.
रैंक-6
रिलायंस कम्यूनिकेशन
अनिल अंबानी की यह कंपनी देश की सबसे बड़ी सीडीएमए नेटवर्क वाली कंपनी है.
रैंक-8
माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट 2007 और 2008 में पहले पायदान पर था.
रैंक-7
माइक्रोसॉफ्ट
कंपनी में कर्मचारियों को भविष्य में काम करने और बड़ा बनने के गुर सिखाये जाते हैं.
रैंक-8
एक्सेंचर
एक्सेंचर एक ऐसी कंपनी है जहां युवा भी कंपनी के वरिष्ठ लोगों को अपनी राय देते हैं और कंपनी में उन विचारों को तरजीह दी जाती है.
रैंक-8
एक्सेंचर
एक्सेंचर एक ऐसी कंपनी है जहां युवा भी कंपनी के वरिष्ठ लोगों को अपनी राय देते हैं और कंपनी में उन विचारों को तरजीह दी जाती है.
रैंक-9
एचसीएल टेक
पिछले साल एचसीएल टेक टॉप 10 में भी नहीं थी.
रैंक-9
एचसीएल टेक
कंपनी में अगर कोई कर्मचारी किसी दूसरे कर्मचारी की तारीफ करता है तो उसके भी अंक मिलते हैं, जिसे बाद में उपहार के रूप में उपयोग किया जा सकता है.
रैंक-10
लार्सन एंड टूब्रो
यह टॉप 10 कंपनियों में दूसरी कंपनी है जो सॉफ्टवेयर कंपनी नहीं है.
रैंक-10
लार्सन एंड टूब्रो
कंपनी का मानना है कि लीडर कर्मचारियों के अंदर ही होता है.