scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

क्या आप 'जनरल इंश्योरेंस' के बारे में ये जरूरी बातें जानते हैं?

क्या आप 'जनरल इंश्योरेंस' के बारे में ये जरूरी बातें जानते हैं?
  • 1/7
लाइफ इंश्योरेंस के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन जनरल इंश्योरेंस को लेकर अभी भी लोगों में कंफ्यूजन है. कई लोग जनरल इंश्योरेंस को लाइफ इंश्योरेंस का पार्ट मानते हैं. आज हम आपको जनरल इंश्योरेंस (सामान्य बीमा) के बारे में विस्तार से बताते हैं. (Photo: getty)
क्या आप 'जनरल इंश्योरेंस' के बारे में ये जरूरी बातें जानते हैं?
  • 2/7
लाइफ से जुड़े इश्योरेंस को लाइफ इंश्योरेंस को कहते हैं. लेकिन जनरल इंश्योरेंस को हम इस तरह से परिभाषित कर सकते हैं, ये कमाई का जरिया नहीं होता है, ये केवल सुरक्षा के लिए होता है, इस इंश्योरेंस के जरिये नुकसान की भरपाई होती है. (Photo: getty)
क्या आप 'जनरल इंश्योरेंस' के बारे में ये जरूरी बातें जानते हैं?
  • 3/7
हेल्थ के अलावा आग, घर, समुद्री और ट्रैवल दुर्घटना मुख्यतौर पर जनरल इंश्योरेंस के प्रकार हैं. एक तरह से इसे गैर-लाइफ इंश्योरेंस भी कहा जाता है. जनरल इंश्योरेंस में चोरी और चोरी के खिलाफ संपत्ति का इंश्योरेंस भी शामिल है. (Photo: getty)
Advertisement
क्या आप 'जनरल इंश्योरेंस' के बारे में ये जरूरी बातें जानते हैं?
  • 4/7
हेल्थ इंश्योरेंस: बीमा धारक के अस्पताल में भर्ती होने के बाद इंश्योरेंस कंपनी खर्चे को कवर करती है. इलाज के दौरान हुए खर्च की भरपाई कंपनी करती है. लेकिन इसके कुछ नियम और शर्तें होते हैं जिससे बीमा धारक को पालन करना होता है. (Photo: getty)
क्या आप 'जनरल इंश्योरेंस' के बारे में ये जरूरी बातें जानते हैं?
  • 5/7
आज के दौर में लोग क्रेडिट कार्ड का भी इंश्योरेंस करवाते हैं, ऐसे इंश्योरेंस जनरल इंश्योरेंस के दायरे में आता है. (Photo: getty)
क्या आप 'जनरल इंश्योरेंस' के बारे में ये जरूरी बातें जानते हैं?
  • 6/7
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों के विपरीत जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी का कार्यकाल आमतौर पर लाइफ टाइम का नहीं होता है. सामान्य शब्द एक विशेष आर्थिक गतिविधि की अवधि या किसी निश्चित अवधि के लिए रहता है. अधिकांश सामान्य इंश्योरेंस उत्पाद वार्षिक अनुबंध हैं. (Photo: getty)
क्या आप 'जनरल इंश्योरेंस' के बारे में ये जरूरी बातें जानते हैं?
  • 7/7
मोटर इंश्योरेंस: मोटर इंश्योरेंस विभिन्न वाहनों और ऑफ-रोड आपातकाल के खिलाफ वाहन को सभी नुकसान और दायित्व को कवर करता है. एक व्यापक पॉलिसी प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के कारण हुई क्षति को कवर करती है, आतंकवादी हमले में हुए नुकसान का भी बीमा कवर होता है.
Advertisement
Advertisement