scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Free में घूमना चाहते हैं दुनिया, तो ये 5 दे रहे हैं आपको मौका

Free में घूमना चाहते हैं दुनिया, तो ये 5 दे रहे हैं आपको मौका
  • 1/9
दुनिया घूमना चाहते हैं, तो अब आपका ये सपना पूरा हो सकता है. वो भी फ्री में. हम आपको 5 ऐसी संस्थाओं के बारे में बता रहे हैं, जिनके साथ मिलकर आप न सिर्फ दुनिया घूम सकते हैं, बल्कि अच्छी अर्निंग भी कर सकते हैं.
Free में घूमना चाहते हैं दुनिया, तो ये 5 दे रहे हैं आपको मौका
  • 2/9
दरअसल संयुक्त राष्ट्र समेत दुनिया की कई ऐसी संस्थाएं हैं, जो आपको दुनिया घूमने का मौका देती है. दुनिया घूमने के लिए आपको इन संस्थाओं के साथ वॉलेंटियर के तौर पर जुड़ना पड़ता है. इस तरह आप एक वॉलेंटियर बनकर दुनिया घूम सकते हैं. आगे जानिए ऐसी संस्थाओं के बारे में जो आपको ये मौका देती हैं.
Free में घूमना चाहते हैं दुनिया, तो ये 5 दे रहे हैं आपको मौका
  • 3/9
आपके रहने और खाने-पीने का खर्च यूएन उठाएगा. यही नहीं संयुक्त राष्ट्र आपको वॉलेंटियर के तौर पर अलाउंस भी देता है.
Advertisement
Free में घूमना चाहते हैं दुनिया, तो ये 5 दे रहे हैं आपको मौका
  • 4/9
सूडान घूमिए :
अगर आप छोटे बच्चों को अंग्रेजी सिखा सकते हैं, तो सूडान वॉलेंटियर्स प्रोग्राम संस्था आपका स्वागत करेगी. इस संस्था के साथ जुड़कर आप सूडान घूमने का मौका पा सकते हैं. यहां आपको बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने के अलावा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने का मौका मिलता है.
Free में घूमना चाहते हैं दुनिया, तो ये 5 दे रहे हैं आपको मौका
  • 5/9
सूडान जाने के बाद यहां रहने और आपके खाने-पीने की सारी व्यवस्था संस्था करेगी. इसके साथ ही संस्था की तरफ से आपको स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. सूडान वॉलेंटियर प्रोग्राम से जुड़ने के लिए http://www.svp-uk.org/ पर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Free में घूमना चाहते हैं दुनिया, तो ये 5 दे रहे हैं आपको मौका
  • 6/9
WWOOF:
वर्ल्ड वाइड ऑपर्च्यूनिटी (WWOOF) आपको दुनिया के 53 से भी ज्यादा देशों को घूमने का मौका देती है.  WWOOF से जुड़ने के बाद आपको ऑर्गेनिक फार्मिंग समेत अन्य छोटे बड़े काम करने होते हैं और आपके खाने-पीने की पूरी जिम्मेदारी आपका होस्ट उठाता है.
Free में घूमना चाहते हैं दुनिया, तो ये 5 दे रहे हैं आपको मौका
  • 7/9
WWOOF पर आपको पहले उस देश का चुनाव करना होगा, जहां आप जाना चाहते हैं. उसके बाद यहां आपको होस्ट ढूंढना होगा और होस्ट के साथ तय शर्तों के हिसाब से आप उस देश की सैर कर सकते हैं.

Free में घूमना चाहते हैं दुनिया, तो ये 5 दे रहे हैं आपको मौका
  • 8/9
Helpx  :
WWOOF की तरह ही एक और संस्था है, जो आपको कई देशों में घूमने का मौका देती है. यहां भी आपका होस्ट आपके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था करता है. हेल्पएक्स एक ऐसे प्लैटफॉर्म के तौर पर काम करता है, जहां आप अपने संभावित होस्ट से मिल सकते हैं.

Free में घूमना चाहते हैं दुनिया, तो ये 5 दे रहे हैं आपको मौका
  • 9/9
अगर आपको फार्मिंग और इससे जुड़े काम करने में रुचि है तो हेल्पएक्स प्लैटफॉर्म आपके लिए है. आप हेल्पएक्स की साइट पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं और दुनिया घूमने का मौका पा सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement