वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. इसके लिए अमेरिकी ई-रिटेलर कंपनी ने 16 अरब डॉलर (तकरीबन 1 लाख करोड़ रुपये) चुकाए हैं. इस डील के बाद जहां वॉलमार्ट के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, इसका सीधा फायदा देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को मिला.
इस डील के बाद मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के 17वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. पहले वह 18वें स्थान पर काबिज थे. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी संपत्ति एक बार फिर 40 अरब डॉलर (करीब 2680 अरब रुपये) का आंकड़ा पार कर गई है.
दरअसल बुधवार को जैसे ही वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की, वैसे ही अमेरिकी बाजार में कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.इससे कंपनी के मार्केट कैप में 10 अरब डॉलर यानी 67 हजार करोड़ रुपये की कमी आ गई.
कंपनी के मार्केट कैप में आई इस कमी का असर ये हुआ कि इससे कंपनी के
मालिकों की संपत्ति भी कम हो गई. मौजूदा समय में वॉलमार्ट की हिस्सेदारी
इसके संस्थापक सैम वॉल्टन के बेटों- रॉब वॉल्टन, जिम वॉल्टन और उनकी बेटी
एलिस वॉल्टन के पास है. कंपनी के शेयरों में गिरावट से इनकी संपत्ति में
भी 1-1 अरब डॉलर (यानी 67-67 अरब रुपये) की कमी आई है.
इस कमी की वजह से एलिस वॉल्टन जो पहले 17वें स्थान पर थीं. वह नीचे खिसक गईं. वहीं, बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में बढ़त से मुकेश अंबानी की दौलत 40 अरब डॉलर से पार पहुंच गई.
इस तरह एलिस वॉल्टन 17वें पायदान से खिसककर 19वें पायदान पर पहुंच गईं और मुकेश अंबानी 18वें रैंक से एक पायदान ऊपर चढ़कर 17वें नंबर पर पहुंच गए.
वॉलमार्ट के अन्य दो मालिक रॉब वॉल्टन ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में 15वें पायदान पर काबिज हैं. जबकि जिम वॉल्टन को फिलहाल 16वीं रैंक हासिल है.