वर्डेंची पर बनी हर बाइक का मॉडल एकदम हटकर होता है.
वर्डेंची की लेटेस्ट मोटरसाइकिल्स में 'इनफिनीटी', 'टर्बो', 'स्लेयर', 'सनबर्न' और 'ड्रैग्स्टर' शुमार हैं.
वर्डेंची की 'क्लाउड-9' बाइक काफी चर्चा में रही है.
22 लोगों की एक्सपर्ट टीम की कोशिश होती है कि मोटरसाइकिल दिखने के साथ-साथ चलाने में भी बिल्कुल अलग अहसास दे.
हर मोटरसाइकिल का मॉडल और इंजन ज़बर्दस्त होता है.
कंपनी का काम कस्टमाइज़ मोटरसाइकिल बनाना है.
वर्डेंची का पहले नाम 'मुंबई मोटरसाइकिल कंपनी' था, लेकिन इसके संस्थापक अक्षय वर्डे के नाम पर इसका नाम वर्डेंची रखा गया.
'क्लाउड-9' नाम की इस मोटरसाइकिल पर सवारी करने का मजा ही अलग होगा.
'टर्बो' नाम की इस मोटरसाइकिल का डिजाइन यंगस्टर्स के बीच काफी लोकप्रिय है.