scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर 53 शहरों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर 53 शहरों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र
  • 1/6
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर देश के विभिन्न शहरों में आधार सेवा केंद्र की स्थापना की योजना बनायी है. प्राधिकरण की योजना भारत के 53 शहरों में 300-400 करोड़ रुपये की लागत से इन केंद्रों की स्थापना करना है.
पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर 53 शहरों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र
  • 2/6
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित केंद्र आधार के पंजीकरण, अद्यतन कराने सहित अन्य गतिविधियों में सहायक सिद्ध होंगे. ये यूआईडीएआई के अपने केंद्र होंगे. (Photo: getty)
पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर 53 शहरों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र
  • 3/6
उन्होंने बताया कि ये केंद्र देश के विभिन्न हिस्सों में बैंकों और डाकघरों की शाखाओं एवं सरकारी परिसरों में चल रहे 30,000 आधार सेवा केंद्रों से इतर होंगे.
Advertisement
पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर 53 शहरों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र
  • 4/6
यूआईडीएआई के अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इन केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य लोगों को आधार पंजीकरण एवं सूचना को अद्यतन कराने की सुविधा उपलब्ध कराना है. (Photo: getty)

पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर 53 शहरों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र
  • 5/6
उन्होंने बताया कि आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, अमृतसर, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गोवा, गुवाहाटी, हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोटा और लखनऊ सहित 53 शहरों में स्थापित किये जाने वाले ये केंद्र अप्रैल, 2019 से काम करने लगेंगे. अधिकारियों के मुताबिक देश के चारों महानगरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में ऐसे चार-चार केंद्रों की स्थापना की जाएगी.
पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर 53 शहरों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र
  • 6/6
एक आंकलन के मुताबिक करीब चार लाख लोग प्रतिदिन अपनी आधार संबंधी जानकारी (पता, फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि) को अद्यतन करते हैं. वहीं करीब एक लाख लोग आधार के लिए पंजीकरण कराते हैं.
Advertisement
Advertisement