साल 2019 में कई नई कारें लॉन्च हुईं. जिसमें KIA Seltos और MG हेक्टर जैसी शानदार गाड़ियां हैं. ऑटो सेक्टर के लिए साल 2019 अच्छा नहीं रहा. गाड़ियों के खरीदार लगातार घटते रहे, बड़ी छूट के बावजूद बिक्री के ग्राफ में उम्मीद के मुताबिक इजाफा नहीं हुआ. 2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 20 कारों की लिस्ट सामने आ गई है. इस साल टॉप-5 में मारुति की पांच कारों ने ही जगह बनाई है.नीचे लिस्ट में देखें, 2018 के मुकाबले 2019 में किस कार बिक्री बढ़ी और किसकी घटी.
1. Maruti Alto: ऑटो सेक्टर के लिए साल 2019 उथल-पुथल भरा रहा. बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि ग्राहकों का मारुति पर विश्वास कायम है. क्योंकि साल 2019 में मारुति ऑल्टो कार सबसे ज्यादा भारत में बिकीं. मंदी के बावजूद कुल 2,08,087 यूनिट्स बिकीं. जबकि साल 2018 में 2,56,661 यूनिट्स बिकीं. 2018 के मुकाबले 2019 में 18.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
2. Maruti Dzire: मारुति डिजायर अभी भी लोगों की भारत में पसंद बनी हुई है. साल 2019 में मारुति डिजायर की कुल 1,98,904 यूनिट्स बिकीं. जबकि साल 2018 में 2,64,612 यूनिट्स बिकीं. 2018 के मुकाबले 2019 में 24.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
3. Maruti Swift: मारुति स्विफ्ट की पापुलिरिटी आज भी बरकरार है. बिक्री के मामले में मारुति की यह कार साल 2019 में तीसरे नंबर पर रही. 2019 में कुल 1,91,901 यूनिट्स बिकी, जबकि 2018 में 2,23,630 यूनिट्स बिकी थी. इस हिसाब से साल 2019 में करीब 14 फीसदी की गिरावट देखी गई.
4. Maruti Baleno: मारुति बलेनो 2019 में चौथे नंबर पर रही. 2019 में कुल बलेनो की 1,83,862 यूनिट्स बिकी, जबकि 2018 में 2,10,236 यूनिट्स बिकी थी. इस हिसाब से 2019 में करीब साढ़े 12 फीसदी की गिरावट देखी गई.
5. Maruti WagoR: बिक्री के मामले में 5वें नंबर पर मारुति वैगनआर का कब्जा है. 2019 में कुल वैगनआर की 1,55,967 यूनिट्स बिकी, जबकि 2018 में 1,52,020 यूनिट्स बिकी थी. इस हिसाब से साल 2019 में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
6. Maruti Brezza: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को भारत में करीब 3 साल पहले लॉन्च किया गया था. 2019 में 1,27,094 यूनिट्स बिकी, जबकि 1,55,466 यूनिट्स बिकी. 2018 के मुकाबले 2019 में ब्रेजा की बिक्री करीब 18 फीसदी घटी.
7. Hyundai Elite i20: साल 2019 में हुंडई Elite i20 सातवें नंबर पर रही. साल 2019 में कुल 1,23,201 यूनिट्स बिकी. जबकि साल 2018 में 1,41,104 यूनिट्स बिकी. 2018 के मुकाबले 2019 में इसकी बिक्री करीब 13 फीसदी घटी.
8. Maruti EEco: मंदी के बावजूद 2019 में मारुति इको की बिक्री बढ़ी है. साल 2018 में कुछ 84,565 यूनिट्स बिकी थी. जबकि करीब 35 फीसदी ग्रोथ के साथ 2019 में 1,14,105 यूनिट्स बिकी.
9. Hyundai Grand i10: हुंडई की Grand i10 को टॉप-10 में 9वें नंबर पर जगह मिली है. साल Hyundai Grand i10 की कुल 1,02,693 यूनिट्स बिकी. जबकि एक साल पहले 2018 में 1,34,249 यूनिट्स बिकी थी. 2018 के मुकाबले 2019 में इस कार की बिक्री करीब साढ़े 23 फीसदी घटी है.
10. Hyundai Creta: हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta ने भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाई हुई है. इसका शानदार लुक कामयाबी की बड़ी वजह है. यह कार बिक्री के मामले में साल 2019 में 10वें नंबर पर रही. साल 2019 में कुल 99,736 Hyundai Creta बिकी, जबकि 2018 में 1,20,905 यूनिट्स बिकी थी.
20. टाटा नेक्सॉन, 21. महिंद्रा स्कॉर्पियो,22. किआ सेल्टॉस, 23. महिंद्रा XUV 300, 24. फोर्ड ईकोस्पोर्ट, 25. मारुति एस-प्रेसो