scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

कहीं भी पैसे लगाने से पहले याद रखें ये 5 मंत्र, होंगे सफल

कहीं भी पैसे लगाने से पहले याद रखें ये 5 मंत्र, होंगे सफल
  • 1/6

हर इंसान का एक लक्ष्य होता है, लेकिन सही लक्ष्य क्या हो ये बड़ा सवाल सबके सामने होता है. निजी जिंदगी हो या फिर निवेश का रास्ता, सही लक्ष्य से ही मंजिल मिलती है. ऐसे में अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. खासकर नए निवेशक इन पांच बिंदुओं को ध्यान में रखकर निवेश का पहला कदम उठाएंगे तो राह आसान रहेगी.  
कहीं भी पैसे लगाने से पहले याद रखें ये 5 मंत्र, होंगे सफल
  • 2/6
लक्ष्य तय हो: नए निवेशक को सबसे पहले आमदनी और खर्च के बीच के संतुलन को समझना होगा. महीने में कितनी कमाई है उसका सही-सही ब्योरा होना चाहिए. उसके बाद फिर खर्च को उसमें अलग करने की जरूरत होगी. आमदनी से खर्च को हटाने के बाद बाकी रकम का एक संतुलित हिस्सा निवेश के लिए रखना चाहिए. ऐसा नहीं कि एक महीने में इतनी बड़ी रकम निवेश कर दिया कि अगले महीने हाथ खींचने पड़ जाए, इसलिए निवेश का लक्ष्य तय होना सबसे जरूरी है कि आपका गोल क्या है.
कहीं भी पैसे लगाने से पहले याद रखें ये 5 मंत्र, होंगे सफल
  • 3/6
लक्ष्य को लेकर समझ क्लीयर हो: किसी दूसरे को देखकर पैसे बचाना चाहिए, लेकिन निवेश हमेशा अपने बजट के मुताबिक करना चाहिए. किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए उससे जुड़े तमाम पहलुओं को लेकर जानकारी होनी चाहिए. उदाहरण के तौर पर आप कहां निवेश कर रहे हैं, कितने साल के लिए कर रहे हैं, और जो रिटर्न मिल रहा है वो लक्ष्य तक आपको लेकर जाएगा या नहीं. साल-दर-साल आमदनी में बढ़ोतरी होगी उसको कहा निवेश करें.   
Advertisement
कहीं भी पैसे लगाने से पहले याद रखें ये 5 मंत्र, होंगे सफल
  • 4/6
लक्ष्य संतुलित हो: लक्ष्य को तभी हासिल किया जा सकता है जब निवेश से पहले उसका रोडमैप तैयार हो, यानी अगर आपको साल के अंत में एक लाख रुपये चाहिए तो फिर सालभर तक उस तरह की फाइनेंसियल रणनीति अपनानी होगी जिससे लक्ष्य हासिल हो. उदाहरण के तौर में एक साल के लिए इक्विटी में निवेश बेहतर कदम नहीं होता है. ऐसे में उन रास्तों को अपनाने की जरूरत होगी जो आपको लक्ष्य के करीब ले जाए और साल में अंत में लक्ष्य हासिल हो. अगर 10 साल बाद एक करोड़ रुपये का लक्ष्य हो फिर निवेश के लिए ऐसे फंड्स को चुनने की जरूरत होगी जो लक्ष्य को दिलाए. केवल लक्ष्य तय करने से उस तक नहीं पहुंचा जा सकता.
कहीं भी पैसे लगाने से पहले याद रखें ये 5 मंत्र, होंगे सफल
  • 5/6
लक्ष्य समय से पूरा हो: स्मार्ट निवेशक उसे माना जाता है, जो सही समय पर अपने लक्ष्य को हासिल कर ले. अगर दो साल बाद किसी को शादी के लिए 10 लाख रुपये की जरूरत होगी. ऐसे में यहां समय 2 साल का फिक्स है, जिसे आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. लेकिन अगर महीने में केवल 10 हजार रुपये निवेशक के द्वारा लगाया जा रहा है तो फिर ये लक्ष्य समय में पूरा नहीं हो सकता. ऐसे में लक्ष्य तो जरूरी है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कि लक्ष्य को समय के साथ हासिल करना.
कहीं भी पैसे लगाने से पहले याद रखें ये 5 मंत्र, होंगे सफल
  • 6/6
वर्तमान स्थिति का रखें ख्याल: हमेशा निवेशक को निवेश के वक्त मौजूदा आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर चलना चाहिए. सब जमा पूंजी अगर निवेश में झोंक दी जाएगी तो फिर मौजूदा आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी. ऐसे हालात में निवेश को बीच में रोकना भी पड़ सकता है, जिससे लक्ष्य कभी पूरा नहीं हो पाएगा. ऐसे में जैब को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए. ये जरूरी है कि भविष्य के लिए हर दिन के हिसाब से निवेश करना चाहिए. लेकिन वर्तमान से समझौता कर भविष्य को खुशहाल नहीं किया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement