सुरेश प्रभु ने गुरुवार को अपने पहले रेल बजट में किसी भी नई ट्रेन की घोषणा नहीं की.
प्रभु के बजट में, अब आप चार महीने पहले बुक करा सकेंगे टिकट.
अतुल्य भारत के लिए अतुल्य रेल कार्यक्रम भी चलाया जाएगा.
इस बजट में खाली और भरी, दोनों तरह की मालगाड़ियों की रफ्तार तेज की जाएगी.
मुसाफिरों की सुविधाओं के लिए 67 प्रतिशत ज्यादा फंड दिया गया.